अगले 10 मिनट में फ्री पैन कार्ड कैसे बनाएं | 10 Minutes Me Free PAN Card Kese Banaye Online

क्या आपके लिए पैन कार्ड की बहुत सख्त जरूरत है और जल्दी से जल्दी आप अपना पैन कार्ड बनवाना चाहते हैं। तो दिक्कत की कोई बात नहीं है आप केवल 10 मिनट में पिन कार्ड बना सकते हैं। नमस्कार साथियों पीके डिजिटल सेवा ब्लॉग में आपका स्वागत है। और इस लेख में हम आपको बताएंगे कि अगले 10 मिनट में फ्री पैन कार्ड कैसे बनाएं ( 10 Minutes Me Free PAN Card Kese Banaye Online )

पैन कार्ड आजकल सभी बैंक से संबंधित कार्य के लिए बहुत ही जरूरी दस्तावेज बन गया है इसके बिना आप किसी भी प्रकार के बड़े लंदन नहीं कर सकते हैं। पैन कार्ड का मतलब परमानेंट अकाउंट नंबर होता है जो एक व्यक्ति के लिए केवल एक ही बार बनता है अगर कोई व्यक्ति अपना दूसरा पैन कार्ड बनवा लेता है और एक व्यक्ति के पास दो पैन कार्ड खो जाते हैं तो उसे अच्छा खासा जुर्माना भरना पड़ सकता है।

अभी तक आपने सुना होगा कि पैन कार्ड बनवाने NSDL और UTI से पैन कार्ड बनते हैं और पैन कार्ड बनवाने के लिए आपको लगभग ₹107 का पेमेंट भी करना होता है और लगभग 2 से 3 दिन में आपका पैन कार्ड बनता है जिसे आप ऑनलाइन PDF डाउनलोड कर सकते हैं और उसके बाद 8 से 10 दिन के इंदर पैन कार्ड की हार्ड कॉपी आपको डाक द्वारा प्राप्त होती है।

लेकिन भारतीय इनकम टैक्स के पास एक नई सेवा चालू की गई है जिसमें आप केवल 10 मिनट में अपना पैन कार्ड बनवा सकते हैं के लिए आपको केवल आधार कार्ड की जरूरत होगी और आधार कार्ड से आपका मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए। अगर आपके पास यह है तो आप अगले 10 मिनट में फ्री पैन कार्ड बनाता लेकिन आपको इसकी हार्ड कॉपी पोस्ट ऑफिस द्वारा डिलीवरी नहीं की जाएगी। पैन कार्ड आपको केवल PDF के रूप में मिलेगा।

तो आइए जानते हैं कि अगले 10 मिनट में पैन कार्ड कैसे बनाएं वह भी फ्री में ऑनलाइन अपने मोबाइल से-

मोबाइल से अगले 10 मिनट में 3 सिम कार्ड कैसे बनाएं | Mobile se Free PAN Card Kese Banaye

ऑनलाइन पैन कार्ड बनाने के लिए आपको अपने पास अपना आधार कार्ड एवं आधार कार्ड से रजिस्टर मोबाइल नंबर साथ में रखना है अब आपको भारतीय इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है-

फ्री पैन कार्ड कैसे बनाएं स्टेप बाय स्टेप | Free PAN Card Kese Banaye Step By Step

Step-1 सबसे पहले आपको गूगल पर e-Pan income tax department सर्च करना है जैसे ही यह सर्च करेंगे आपको नीचे सबसे पहली वेबसाइट मिल जाएगी आपको उस पर क्लिक कर देना है जैसा कि आप नीचे इमेज में देख पा रहे हैं।

Screenshot 20210820 122637 Chrome

Step-2 जैसे ही आप पहली लिंक पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने कुछ ऐसा खुल जाएगा जैसा की इमेज में दिखाया गया है आपको नीचे Show More पर क्लिक करना है।

Screenshot 20210820 122707 Chrome

Step-3 अब आपके सामने नीचे और ऑप्शन खुल जाएंगे जैसी आप नीचे स्क्रॉल करेंगे आपको Instant e-pan का ऑप्शन दिखेगा आपको इस पर क्लिक कर देना है जैसा कि आपको नीचे इमेज में दिखाया गया है।

Screenshot 20210820 122742 Chrome

Step-4 अब आपके सामने दूसरा पेज ओपन हो जाएगा जिसमें आपको दो ऑप्शन दिखाई देंगे 1. Get New e-Pan 2. Check Status| Download E- PAN तो अब आपको पहले वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है जैसा की इमेज में दिखाया गया है।

Screenshot 20210820 122815 Chrome

Step-5 अब आपको अपना आधार कार्ड नंबर डालना है और उसके नीचे दिए गए बॉक्स को टिक मार्क कर देना है और कंटिन्यू के बटन पर क्लिक करके आगे बढ़ जाना है।

Screenshot 20210820 122851 Chrome

Step-6 अब आपके आधार कार्ड में जुड़े मोबाइल नंबर पर एक मैसेज आएगा जिसमे 6 अंको का OTP होगा।

खली बॉक्स में OTP डालकर I agree बटन पर टिक करके आपको Validate Aadhar OTP & Continue बटन पर क्लिक कर देना है।

Step-7 OTP वैलिडेट करते ही आपके सामने जो भी आपका नाम और फोटो और पूरी जानकारी आपके सामने खुल जाएगी जैसे कि आप के आधार कार्ड में दी गई है आपको इस जानकारी को अच्छे से चेक कर लेना है और इसके बाद नीचे I Accept That बटन पर टिक करके उसके निचे बने Submit PAN Request बटन पर क्लिक देना है।

Step-8 अब आपके सामने कुछ इस प्रकार का पेज खुल कर आएगा जिस पर लिखा होगा। Thank You We are Validating Your Details.

उसके ठीक निचे आपका Acknowledgment number या फिर कहिये PAN Request Number भी दिखेगा। आपको इसका Print या Screenshot ले लेना है। अब आपका पैन कार्ड सफलता पूर्वक बन चुका है लगभग 10 मिनट के बाद आपका यह पैन कार्ड आपकी रजिस्टर्ड जीमेल आईडी पर भेज दिया जाएगा जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं अगर आपने जीमेल आईडी नहीं लगाई है तो आप फिर से आधार कार्ड डाउनलोड के बटन पर क्लिक कर सकते हैं जैसा कि हमने पहले ऊपर बताया है।

पैन कार्ड डाउनलोड कैसे करें स्टेप बाय स्टेप | PAN Card Download kese karen Step by Step

Step-1 Check Status| Download E-pan पर Click करते ही आपके सामने एक फॉर्म खुल जाएगा जिसमें आपको अपना आधार कार्ड नंबर डालना है और आधार कार्ड नंबर डाल कर सबमिट पर क्लिक कर दीजिए।

Step-2 जैसे ही सबमिट पर क्लिक करेंगे तो आपके आधार कार्ड से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा आपको ओटीपी भर देना है और आगे बढ़ जाना है।

Step-3 ऐसे ही आगे बढ़े जाएंगे तो आपके सामने सक्सेस का बटन लिखा आएगा तो आपका आधार कार्ड बन चुका है अब आप इसे डाउनलोड बटन पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं और अगर अभी पेंडिंग में है तो आप कुछ देर बाद द्वारा कोशिश कर सकते हैं।

Step-4 जैसे ही आप डाउनलोड बटन पर क्लिक करेंगे तो PDF के रूप में आपके मोबाइल में है फाइल डाउनलोड हो जाएगी। अब आप इसे जैसे ही ओपन करेंगे तो आपसे पासवर्ड पूछा जाएगा।

अब आपको पासवर्ड के रूप में आपको अपनी जन्मतिथि डालनी है मैं कुछ इस प्रकार डालनी है उदाहरण के तौर पर मेरी जन्म तिथि 15 मई 2001 है तो आपको पासवर्ड में 15052001 डालना है और सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना है।

अब आपके सामने आपका पैन कार्ड खुल जाएगा अब आप इसे किसी भी कार्य के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं यह काम केवल आपका 10 मिनट में हो जाएगा।

आशा करते हैं कि अब आपको समझ आ ही गया होगा कि अगले 10 मिनट में फ्री पैन कार्ड कैसे बनाएं| 10 Minutes Me Free PAN Card Kese Banaye Online. ऐसी ही और जानकारी के लिए बने रहिए आप हमारे ब्लॉग पर क्योंकि हम ऐसी ही जानकारियां रोजाना आपके साथ शेयर करते रहते हैं अगर आपके मन में अब भी कोई सवाल है तो आप बेझिझक होकर हमसे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं हम आपको जवाब जरूर देंगे। इस लिंक को आप अपने दोस्तों के साथ शेयर भी कर दीजिए ताकि आपके दोस्त भी पैन कार्ड बना सकें अपना काम आसान कर सकें।

Recent Articles

झारखंड पेट्रोल सब्सिडी के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें पूरी जानकारी | Jharkhand Petrol Subsidy Registration Kaise Kare

नमस्कार साथियों पीके डिजिटल सेवा ब्लॉग में आपका स्वागत है आज की इस लेख में हम आपको बताने वाले हैं कि झारखंड...

[Top-10] 2022 में मोबाइल से पैसे कमाने के तरीके | Top-10 Mobile Se Paise Kamane ke Tarike 2022

नमस्कार PK Digital Seva Blog में आपका स्वागत है और आज के इस लेख में हम आपको बताने वाले हैं की 2022...

HDhub4u 2022 : Latest Bollywood,Hollywood & South Indian HD Movies Free Download 2022

नमस्कार आज के इस लेख में हम बात करने वाले हैं HDhub4u 2022 के बारे में जहां पर आपको Latest Bollywood,Hollywood &...

घर बैठे अपने मोबाइल से PM Kisan E-kyc Update कैसे करें पूरी जानकारी | PM Kisan e kyc Update 2022

नमस्कार साथियों PK DIGITAL SEVA में आपका स्वागत है और आज के इस लेख में हम आपको बताने वाले हैं कि घर...

GroMo App क्या है Gromo app से पैसे कैसे कमाए? पूरी जानकारी

नमस्कार साथियों पीके डिजिटल सेवा ब्लॉक में आपका स्वागत है और इस लेख में हम आपको बताने वाले हैं की GroMo App...
custom rec 2

Related Stories

4 Comments

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay on op - Ge the daily news in your inbox