नमस्कार साथियों पीके डिजिटल सेवा ब्लॉक में आपका स्वागत है और इस लेख में हम आपको बताने वाले हैं CASHe App के बारे में। कि Cashe app क्या है और Cashe app से Personal Loan कैसे लें? यह मान लीजिए कि हम आपको इस आर्टिकल में CASHe App Review देने वाले हैं।
आजकल आप कितना भी पैसा कमाते हो लेकिन पैसों की जरूरत पड़ जाती है और ऐसे में आप कोई ऐसे एप्लीकेशन की तलाश कर रहे हैं जो आपको पर्सनल लोन दे सके तो हम आपके लिए एक ऐसा ही एप्लीकेशन के बारे में बताने वाले हैं जिसका नाम है Cashe एप्लीकेशन 500000 तक का पर्सनल लोन देता है तो आप इस एप्लीकेशन से लोन ले सकते हैं।
हम आपको इस लेख में बताएंगे की Cashe एप से Personal Loan कैसे लेते हैं और इसके लिए हमें कौन कौन से डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी और कितना क्रेडिट स्कोर होना चाहिए और कितना ब्याज (Intrest) देना पड़ेगा यह सभी पूरी जानकारी चलिए जानते हैं विस्तार से-
Cashe App क्या है?
Cashe App एक ऐसा एंड्रॉयड और आईओएस यूजर्स के लिए एप्लीकेशन है जिसके माध्यम से आप जरूरत पड़ने पर अपने लिए पर्सनल लोन ले सकते हैं और इस एप्लीकेशन के माध्यम से कई लोग लोन ले चुके हैं इस एप्लीकेशन की सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें कोई भी Creadit Score की जरूरत नहीं है। एप्लीकेशन केवल आपके डॉक्यूमेंट और सैलरी स्लिप देख कर ही आपको लोन प्रदान करता है।
Cashe App से लोन लेने के लिए आप लोन प्रोसेसिंग फीस भी बहुत कम देनी पड़ेगी और ब्याज भी बहुत कम है अगर आपको पैसों की सख्त जरूरत है और आपको लोन चाहिए तो इस एप्लीकेशन से माध्यम से आप केवल 5 मिनट से डायरेक्ट अपने बैंक अकाउंट में लोन प्राप्त कर सकते हैं।
Cashe App आपको पर्सनल लोन और बिजनेस लोन भी प्रदान करता है इस एप्लीकेशन के माध्यम से आप 20,000 से ₹500000 तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं और यह लोन आप 3 महीने से लेकर 18 महीने तक के लिए ले सकते हैं।
CASHe Personal Loan Interest Rates क्या है?
Cashe app से अगर आप पर्सनल लोन लेना चाहते हैं तो आपको इनके इंटरेस्ट जाने की ब्याज के बारे में जान लेना चाहिए तो हम आपको बता दें कि आप जितने ज्यादा समय का लोन ले गए उतना आपको कम ब्याज देना पड़ेगा अब आपको हम बता दें कि आपको पर महीने कितना प्याज देना पड़ेगा यह सभी नीचे तालिका में बताया गया है-
Loan Period | Interest Rate |
90 दिन | 2.50% पर महिना |
180 दिन | 2.40% पर महिना |
270 दिन | 2.25% पर महिना |
360 दिन | 2.25% पर महिना |
540 दिन | 2.25% पर महिना |
Cashe App Personal Loan जरूरी डॉक्यूमेंट
- Pan Card
- Aadhar Card
- Permanent Address Proof
- Current address Proof
- Salfie Photo
- Salary slip
CASHe App Personal Loan Eligibility Criteria
- आपको भारत देश का निवासी होना चाहिए।
- आपकी उम्र कम से कम 23 वर्ष और ज्यादा से ज्यादा 58 वर्ष होनी चाहिए।
- आपको एक जॉब वाला व्यक्ति होना चाहिए और रजिस्टर्ड कंपनी से।
- आपकी सैलरी कम से कम ₹12000 महीने होनी चाहिए।
- आपके पास बैंक का अकाउंट और गूगल फेसबुक या फिर लिंकडइन की आईडी होना चाहिए।
Cashe App से पर्सनल लोन कैसे लें?
अगर आपको पैसों की सख्त जरूरत है और आप पर्सनल लोन लेना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको प्ले स्टोर से Cashe App को डाउनलोड करना है और ओपन करने पर आपसे यह एप्लीकेशन कुछ परमीशंस मांगेगा तो आपको परमिशन allow कर देना है। इसके बाद आप अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी डालकर रजिस्टर कर लीजिए।
इसके बाद अब आपसे पूछा जाएगा कि आपको कितना लोन चाहिए तो जितना आपको लोन चाहिए और जितने महीनों के लिए चाहिए बस सिलेक्ट करके आगे बढ़िये।
अब आपको अपने पैन कार्ड और आधार कार्ड की फोटो अपलोड करनी है और इसके बाद आपको अपनी एक सेल्फी भी अपलोड करनी है सेल्फी के साथ आपको अपने सिग्नेचर भी अपलोड करने होंगे।
अब आपको आपके सामने जितना भी लोन लेना चाहते हैं वह दिखाई देगा और कितनी प्रोसेसिंग फीस लगने वाली है और कितना ब्याज लगने वाला है यह सभी दिखाई देगा।
Cashe App की शर्तों से अगर आप सहमत हैं तो इनकी ट्रंप एंड कंडीशन को एक्सेप्ट करें और आगे बढ़ जाएं अब आपके लोन का एप्लीकेशन सबमिट हो जाएगा और अप्रूवल के लिए चला जाएगा।
ध्यान रखें कि आपने अपने जो भी डॉक्यूमेंट अपलोड किए हैं वह ओरिजिनल डॉक्यूमेंट अपलोड ही किए होना चाहिए तभी आप को अप्रूवल मिलेगा अप्रूवल आपको 1 से 2 घंटे में मिल जाएगा और जो भी आपने बैंक का अकाउंट लगाया है उस बैंक अकाउंट में आपको आपकी पर्सनल लोन की राशि भेज दी जाएगी।
CASHe App Customer Care Number
Cashe App का तो हाल में अभी कोई भी कस्टमर केयर नंबर उपलब्ध नहीं है लेकिन उनके सपोर्ट के लिए आप Cashe की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर सपोर्ट पर अपनी क्वेरी को पूछ सकते हैं या फिर उन्हें मेल कर सकते हैं- Cashe App Support Mail id- Support@cashe.co.in
तो दोस्तों यह थी Cashe app Review की पूरी जानकारी आपको बता दें कि अगर आप पर्सनल लोन को चाहते हैं तो यह सबसे अच्छा एप्लीकेशन है आप इसे इंस्टॉल करके पर्सनल लोन ले सकते हैं हां लेकिन एक बात जरूर है अगर आपका लोन अप्रूवल नहीं होता है अगर आप अपने लोन का अप्रूवल चाहते हैं तो जो भी हमने शर्तें आपको ऊपर बताइए वह आपको पूर्ण करनी होगी।
पर्सनल लोन या फिर बिजनेस लोन आदि लेने के लिए औरत एक एप्लीकेशन की जानकारी पाने के लिए पीके डिजिटल सेवा ब्लॉग पर आते रहिएगा क्योंकि हम यहां इसी प्रकार की खबरें जानकारियां शेयर करते रहते हैं।