एलपीजी गैस सब्सिडी चेक कैसे करें | how to Chack LPG Gas Subsidy in hindi | HP Gas, Bharatgas, Indane Gas Subsidy

नमस्कार दोस्तों PK Digital Seva ब्लॉग में आपका स्वागत है इस लेख में हम आपको बताने वाले हैं किसी भी एलपीजी गैस सिलेंडर की सब्सिडी चेक कैसे करें | how to Chack LPG Gas Subsidy in hindi आप सभी के लिए घर के लिए गैस सिलेंडर की जरूरत होती है और आप जब भी अपना गैस सिलेंडर करवाते हैं आपको सरकार की ओर से कुछ पैसे सब्सिडी के तौर पर वापस दिए जाते हैं। अब आपको पता नहीं है कि मेरे पैसे अकाउंट में आ रहे हैं या नहीं अगर आ रहे हैं तो कितने आ रहे हैं यह सब आप ऑनलाइन मोबाइल या कंप्यूटर के माध्यम से चेक कर सकते हैं।

हम आपको HP GAS, Bharatgas एवं indane gas इन सभी कंपनियों के गैस अंदर से मिलने वाली सब्सिडी को ऑनलाइन चेक कैसे करेंगे यह सब बताने वाले हैं।

आइए जानते हैं कि अपने गैस की सब्सिडी चेक कैसे करें विस्तार से-

ऑनलाइन एलपीजी गैस सब्सिडी चेक कैसे करें | How to Chack LPG Gas Subsidy online in hindi

एलपीजी गैस सिलेंडर की सब्सिडी चेक करने के लिए भारत सरकार द्वारा एक वेबसाइट बनाई गई है जिसका नाम mylpg.in है। यहां से आप सभी कंपनियों के गैस सिलेंडर की सब्सिडी चेक कर सकते हैं।

सब्सिडी चेक करने के लिए आपके पास आपका रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर होना चाहिए या फिर आपके पास आपकी एलपीजी आईडी होना चाहिए अगर यह सब आपको डॉक्यूमेंट अपने पास रखना है चलिए जानते हैं कि गैस सब्सिडी चेक कैसे करें स्टेप बाय स्टेप-

इंडियन गैस सब्सिडी चेक कैसे करें | How to check Indane gas Subsidy in hindi

इंडियन गैस सब्सिडी चेक करने के लिए आपको यह स्टेप्स फॉलो करने होंगे जो निम्नलिखित हैं-

Step-1 सबसे पहले आपको mylpg.in वेबसाइट पर जाना है। जैसे ही यह वेबसाइट ओपन होगी आपके सामने एक पेज मिल जाएगा जिसमें आपको आपकी LPG ID पूछी जा रही होगी और उसके नीचे तीनों कंपनी के सिलेंडर के चित्र बने होंगे आपको इंडेन पर क्लिक करना है जैसा कि नीचे इमेज में दिखाया है।

Screenshot 20210823 083919 Chrome

Step-2 जैसे ही क्लिक करेंगे आपके सामने इंडियन ऑयल की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी है इस पेज पर बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देंगे लेकिन आपको थोड़ी नीचे कॉल करना है और Give your Feedback online पर क्लिक करना है जैसा कि इमेज में दिखाया गया है।

Screenshot 20210823 084156 Chrome

Step-3 अब आपके सामने कुछ ऐसा Page खुल जाएगा जैसा कि नीचे इमेज में दिखाया गया है आपको एलपीजी पर क्लिक करना है।

Screenshot 20210823 084531 Chrome

Step-4 अब आपके सामने सारे ऑप्शन जिसमें आपको Subsidy Related (PAHAL) पर क्लिक करना है।

Screenshot 20210823 085151 Chrome

Step-5 आपको उस पेज को नीचे Scroll है नीचे आपको तीन ऑप्शन दिखाई देंगे जैसा आपको इमेज में दिखाया गया है। तो फिर आप Subsidy Not Received पर क्लिक करें

Screenshot 20210823 085615 Chrome

Step-6 अब आपके सामने तो ऑप्शन खुल के आएंगे जिनमें से आपको पहले वाले में आपका मोबाइल नंबर पूछा जाएगा और दूसरे वाले ऑप्शन में आपसे आपकी एलपीजी आईडी पूछी जाएगी। तो आपके लिए 2 में से किसी एक ऑप्शन को भरना होगा

Screenshot 20210823 090027 Chrome

जैसे ही आप भरके SUMBIT पर क्लिक करेंगे आपके सामने पूरी जानकारी खुल जाएगी। आपको सब जानकारी मिल जाएगी आपने कब सिलेंडर भरवाया है कितने रुपए दिए और कितनी सब्सिडी आपको दी गई है कौन-कौन से बैंक अकाउंट में भेजी गई है और बैंक कौन सी है। और अगर आप की सब्सिडी फिर भी रिसीव नहीं हुई है तो आप नीचे दिए गए हो अपनी कंप्लेंट लिखकर सबमिट कर सकते हो।

भारत और एचपी गैस सब्सिडी चेक कैसे करें | How to Chack Bharatgas or HP Gas Subsidy in hindi

भारत गैस और एचपी गैस की सब्सिडी चेक करना बिल्कुल ही एक जैसा है मतलब इन दोनों कंपनियों की सब्सिडी चेक करने के लिए सेम टू सेम स्टेप फॉलो करने होंगे। इंडियन गैस सब्सिडी चेक करने के लिए आपको रजिस्टर नहीं करना पड़ता है लेकिन भारत और एचपी गैस के लिए आपको पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा उसके बाद आप सब्सिडी चेक कर पाएंगे तो चलिए जानते हैं कि भारत गैस और एचपी गैस की सब्सिडी चेक कैसे करें स्टेप बाय स्टेप-

Step-1 सबसे पहले Mylpg.in वेबसाइट पर जाएं और भारत गैस या फिर एचपी गैस के सिलेंडर पर क्लिक करें जैसे ही क्लिक करेंगे आपके सामने कुछ ऐसी वेबसाइट खुल जाएगी जैसा कि नीचे इमेज में दिखाया गया। अब आपको New User पर क्लिक करना है।

Screenshot 20210823 090836 Chrome

Step-2 अब आपके सामने कुछ ऐसा पेज खुल जाएगा जैसा कि नीचे इमेज में दिखाया गया है। आपसे इसमें आपकी LPG ID या फिर और जानकारी पूछी जाएगी तो अगर आपके पास एलपीजी आईडी है तो आप एलपीजी भर देंगे और नहीं है तो आप दूसरे ऑप्शन में अपनी स्टेट डिस्ट्रिक्ट और डिस्ट्रीब्यूटर का नाम और जो भी आपकी गैस की किताब पर कंजूमर नंबर होगा आप उसे भरकर नीचे रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर भरें और उसके नीचे इमेज में दिखाया गया कैप्चा कोड भरकर Proceed पर क्लिक कर दें।

Screenshot 20210823 092123 Chrome

Step-3 अब आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा और आपके सामने ओटीपी का पेज खुल जाएगा तो ओटीपी भर के submit पर क्लिक कर दीजिए।

Screenshot 20210823 092233 Chrome

Step-4 अब आपके सामने यह कौन फॉर्म खुल जाएगा इसमें आपको अपनी ईमेल आईडी और पासवर्ड बनाना है तो आप एक नया पासवर्ड और कन्फर्म पासवर्ड भर कर सबमिट पर क्लिक कर दीजिए। अब आपने जो भी ईमेल आईडी डाली है उस पर एक एक्टिवेशन लिंक सेंड किया जाएगा तो आप उसे वहां से एक्टिवेट कर दीजिए। जैसी आप एक्टिवेट कर देंगे तो फिर आप आपको लॉगइन करना होगा तो अब आप लोगन के बटन पर क्लिक करके अपना मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड भर के Login पर क्लिक करेंगे जैसा भी नीचे इमेज में दिखाया गया है।

Screenshot 20210823 093830 Chrome

Step-5 जैसे ही आप आगे बढ़ेंगे तो आपसे आपका पासवर्ड पूछा जाएगा जो आपने पासवर्ड बनाया है आप उसे भर दीजिए और आगे बढ़ जाइए फिर आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमें आपकी पूरी जानकारी होगी वैसे आपका नाम क्या है बैंक अकाउंट कौन सा लगा है अब हमें सब्सिडी चेक करना है जो आपको View Cylinder Booking history / Subsidy transferred पर क्लिक कर देना है जैसा कि नीचे इमेज में दिखाया गया है।

Screenshot 20210823 095441 Chrome

अब आपके सामने सिलेंडर बुकिंग से संबंधित पूरी जानकारी तो हो जाएगी कि कब आप ने सिलेंडर को बुक किया और कब ट्रांसफर किया और कितने पैसे दिए और आप की सब्सिडी कितनी ट्रांसफर की गई है एवं कौन सी बैंक के कौन से अकाउंट में ट्रांसफर की गई है पूरी जानकारी आपको मिल जाएगी।

इन्हें भी पढ़ें- किसी के भी व्हाट्सएप स्टेटस डाउनलोड कैसे करें

एलपीजी गैस सब्सिडी चेक कैसे करें वीडियो

video by sarkari dna

आशा करते हैं कि अब आपको समझ आ ही गया होगा कि एलपीजी गैस सब्सिडी चेक कैसे करते हैं। अगर अब भी कोई मन में सवाल है तो आप बेझिझक होकर हमसे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं हम आपको जवाब जरूर देंगे ऐसे ही जानकारी के लिए बनी रहे हमारे ब्लॉक के साथ और इस आर्टिकल को आप अपने दोस्तों के साथ शेयर कर दीजिए ताकि वह अपनी सब्सिडी देख सकें।

Recent Articles

झारखंड पेट्रोल सब्सिडी के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें पूरी जानकारी | Jharkhand Petrol Subsidy Registration Kaise Kare

नमस्कार साथियों पीके डिजिटल सेवा ब्लॉग में आपका स्वागत है आज की इस लेख में हम आपको बताने वाले हैं कि झारखंड...

[Top-10] 2022 में मोबाइल से पैसे कमाने के तरीके | Top-10 Mobile Se Paise Kamane ke Tarike 2022

नमस्कार PK Digital Seva Blog में आपका स्वागत है और आज के इस लेख में हम आपको बताने वाले हैं की 2022...

HDhub4u 2022 : Latest Bollywood,Hollywood & South Indian HD Movies Free Download 2022

नमस्कार आज के इस लेख में हम बात करने वाले हैं HDhub4u 2022 के बारे में जहां पर आपको Latest Bollywood,Hollywood &...

घर बैठे अपने मोबाइल से PM Kisan E-kyc Update कैसे करें पूरी जानकारी | PM Kisan e kyc Update 2022

नमस्कार साथियों PK DIGITAL SEVA में आपका स्वागत है और आज के इस लेख में हम आपको बताने वाले हैं कि घर...

GroMo App क्या है Gromo app से पैसे कैसे कमाए? पूरी जानकारी

नमस्कार साथियों पीके डिजिटल सेवा ब्लॉक में आपका स्वागत है और इस लेख में हम आपको बताने वाले हैं की GroMo App...
custom rec 2

Related Stories

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay on op - Ge the daily news in your inbox