[7 तरीके] Instagram reels से पैसे कैसे कमाए?

नमस्कार साथियों पीके डिजिटल सेवा ब्लॉग में आपका स्वागत है आज के इस लेख में हम आपको बताने वाले हैं की इंस्टाग्राम रील से पैसे कैसे कमाए ( Instagram Reels se paise kaise kamaye) हम आपको इस लेख में 7 तरीकों से Instagram Reels वीडियो से पैसा कमाने के तरीकों के बारे में बताएंगे।

वर्तमान समय में शार्ट वीडियो का चलन है और शार्ट वीडियो काफी ज्यादा चल रही है पहले टिक टॉक था तो टिक टॉक पर वीडियो बहुत वायरल होती थी लेकिन भारत सरकार द्वारा टिक टॉक को बैन कर दिया गया उसके बाद यूट्यूब ने अपनी शार्ट वीडियो प्लेटफार्म YouTube Shorts को लॉन्च कर दिया और जो भी क्रेटर शार्ट वीडियो बनाते हैं उनके लिए पैसे कमाने का मौका भी देता है।

इसी के साथ इंस्टाग्राम ने Instagram Reels प्लेटफार्म लांच किया तो इस पर भी बहुत सारे क्रिएटर वीडियो बना रहे हैं और इंस्टाग्राम Reels वीडियो बहुत Viral भी हो रही है अगर आप भी इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करते हैं और रील्स यानी कि शॉट वीडियो बनाते हैं और आपकी वीडियो अच्छे खासे लोग देखते हैं तो आप भी इंस्टाग्राम Reels के माध्यम से पैसे कमा सकते हैं।

Instagram reels से पैसे कमाने के लिए बहुत सारे तरीके हैं लेकिन हम आपको साथ ऐसे मेथड के बारे में बताने वाले हैं जिनसे आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं

तो चलिए जानते हैं How To Earn Money by Instagram Reels Video in hindi से पैसे कैसे कमाए के तरीकों के बारे में विस्तार से-

इन 7 तरीकों से कमाए Instagram Reels से पैसे

  1. Facebook Monetization से
  2. Affiliate Marketing करके
  3. Sponsorship And Paid Post से
  4. Merchandise Promotion से
  5. Donation से
  6. Collaboration करके
  7. Refar and Earn करके

1. Facebook Monetization से

दोस्तों जिस प्रकार यूट्यूब में यूट्यूब शॉर्ट्स को मोनेटाइज करने का मौका दिया है इसी को देखते हुए अब इंस्टाग्राम रील्स वीडियो आपको फेसबुक पर भी देखने को मिलेगी और फेसबुक ने इंस्टाग्राम रील्स वीडियो को मोनेटाइज करने का ऑप्शन देने वाला है अब आप फेसबुक के माध्यम से अपने Reels Video को Monetize करके पैसा कमा सकते हैं। अगर आपकी वीडियो बहुत अच्छी चलती है और अच्छे खासे Views चाहते हैं तो आप खूब सारा पैसा कमा सकते हैं।

लेकिन इंस्टाग्राम रील्स वीडियो को मोनेटाइज करने के लिए आपको फेसबुक के कुछ नियमों का पालन करना होगा तभी आप इंस्टाग्राम रिल्स वीडियो से पैसे कमा पाएंगे।

2. Affiliate Marketing करके

Instagram reels वीडियो बनाते हैं और अच्छे खासे फॉलो वर हैं और आपकी वीडियो पर भी अच्छे views आते हैं तो आप अपने वीडियो के माध्यम से किसी भी प्रोडक्ट का प्रमोशन करके और डिस्क्रिप्शन में एफिलिएट लिंक लगाकर पैसे कमा सकते हैं आजकल लोग एफिलिएट मार्केटिंग से बहुत सारा पैसा कमा रहे हैं तो आपके लिए Instagram Reels से पैसा कमाने के लिए एफिलिएट मार्केटिंग एक अच्छा रास्ता हो सकता है। 

3. Sponsorship And Paid Post से

इंस्टाग्राम अकाउंट पर जब अच्छे फॉलो वर हो जाएंगे तब आपको Sponsorship And Paid Post से भी पैसा कमाने का मौका मिलेगा क्योंकि आज के समय में कई कंपनियां और लोग आपको इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट करने के लिए और इस स्टोरी लगाने के लिए और रील्स यानी कि शॉर्ट वीडियो बनाने के लिए पैसे देते हैं आपको उनके ब्रांड का या किसी प्रोडक्ट का प्रमोशन करना होता है तो आप उनकी Paid Post या फिर स्पॉन्सरशिप लेकर Instagram Reels पैसा कमा सकते हैं। क्योंकि वर्तमान समय में लोग इस तरीके से बहुत अच्छा खासा पैसा कमा रहे हैं। 

4. Merchandise Promotion से

जब आपकी इंस्टाग्राम रिल वीडियो बहुत अच्छी चलती है और आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर अच्छे खासे फॉलोअर हैं तो आप अपना खुद का बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं यानी कि आप कोई भी फैशन इंडस्ट्री में और सौंदर्य के सामान का बिजनेस कर सकते हैं और अपनी शॉप पर या दुकान ऑनलाइन खोज सकते हैं और Instagram Reels वीडियो के माध्यम से उन्हें प्रमोट करके अपना बिजनेस बढ़ाकर अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। क्योंकि यह सबसे अच्छा तरीका है क्योंकि लोग जिनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर अच्छे खासे फॉलो वर हो जाते हैं तो वह यही बिजनेस स्टार्ट करते हैं और अच्छा खासा पैसा कमाते हैं।

5. Donation से

अगर आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर रील्स वीडियो अपलोड करते हैं और आपकी वीडियो पर अच्छे खासे भी उस आते हैं लेकिन आपके पास पैसे बहुत कम है तो आप इंस्टाग्राम के माध्यम से डोनेशन ले सकते हैं जी हां इंस्टाग्राम डोनेशन लेने के लिए फीचर देता है आप उसे चालू करके पैसा कमा सकते हैं और अपने सपने पूरे कर सकते हैं। क्योंकि जो भी गरीब क्रिएटर होते हैं जिनके पास और आगे बढ़ने के लिए पैसा नहीं होता तो वह भी यही कार्य करते हैं। तो साथियों मैं आपको बता दूं कि इंस्टाग्राम Reels वीडियो से पैसा कमाने का एक अच्छा तरीका है।

6. Collaboration से

जब आपके इंस्टाग्राम पर 50,000 से अधिक फॉलो वर हो जाते हैं तब आपके लिए कई कंपनियां और कई लोग आपसे Collaboration करना चाहते हैं और यह करने के लिए वह आपको पैसा भी देते हैं तो आप कई कंपनियों के ब्रांड और कई लोगों का अकाउंट का प्रमोशन करके पैसा कमा सकते हैं यह तरीका बहुत ही अच्छा है इंस्टाग्राम Reels से पैसा कमाने का क्योंकि यह बहुत ही अच्छा तरीका है लोग इस तरीके से बहुत पैसा कमाते हैं। 

7. Refar and Earn से

आप Instagram Reels short वीडियो बनाते हैं और अच्छे खासे वीडियो पॉपुलर भी होती है तो आज के समय में दोस्तों ऑनलाइन का जमाना है और ऑनलाइन कई कंपनियां और एप्लीकेशन है जो अपना कारोबार बढ़ाने के लिए रेफर एंड अर्न का प्रोग्राम चलाते हैं और उनमें अच्छा खासा पैसा भी देते हैं तो आप ऐसे ही रेफर एंड अर्न वाले एप्लीकेशन और वेबसाइट ढूंढ सकते हैं जिनसे आप उस एप्लीकेशन के बारे में वीडियो बनाकर और डिस्क्रिप्शन में अपनी व्यापार लिंक को देखकर अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।

Also Read- Instagram Reels Video Download कैसे करें?

Instagram Reels video से पैसे कैसे कमाए

तो दोस्तों यह थे वह 7 तरीके जिनसे आप Instagram Reels से पैसा कमा सकते हैं आशा करते हैं कि इस लेख में आपको कुछ अच्छे तरीकों के बारे में पता चला होगा ऐसे ही और जानकारियां और पैसा कमाने के तरीकों के बारे में जानने के लिए हमारे ब्लॉग पर आते रहिए क्योंकि हम इस ब्लॉग पर इसी प्रकार की आर्टिकल पोस्ट करते हैं और इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर भी कर दीजिए धन्यवाद।

Q. Instagram Reels क्या है?

Ans- Instagram Reels इंस्टाग्राम द्वारा लांच किया गया एक Short वीडियो प्लेटफार्म है जिस पर आप छोटी वीडियो बना सकते हैं।

Q. Instagram Reels से पैसा कैसे कमाए?

Ans- इंस्टाग्राम रियल वीडियो से पैसा कमाने के लिए बहुत तरीके हैं और अब फेसबुक से मोनेटाइजेशन करके आप बहुत अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

Q. क्या Instagram Reels से एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते हैं?

Ans – Yes

Recent Articles

झारखंड पेट्रोल सब्सिडी के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें पूरी जानकारी | Jharkhand Petrol Subsidy Registration Kaise Kare

नमस्कार साथियों पीके डिजिटल सेवा ब्लॉग में आपका स्वागत है आज की इस लेख में हम आपको बताने वाले हैं कि झारखंड...

[Top-10] 2022 में मोबाइल से पैसे कमाने के तरीके | Top-10 Mobile Se Paise Kamane ke Tarike 2022

नमस्कार PK Digital Seva Blog में आपका स्वागत है और आज के इस लेख में हम आपको बताने वाले हैं की 2022...

HDhub4u 2022 : Latest Bollywood,Hollywood & South Indian HD Movies Free Download 2022

नमस्कार आज के इस लेख में हम बात करने वाले हैं HDhub4u 2022 के बारे में जहां पर आपको Latest Bollywood,Hollywood &...

घर बैठे अपने मोबाइल से PM Kisan E-kyc Update कैसे करें पूरी जानकारी | PM Kisan e kyc Update 2022

नमस्कार साथियों PK DIGITAL SEVA में आपका स्वागत है और आज के इस लेख में हम आपको बताने वाले हैं कि घर...

GroMo App क्या है Gromo app से पैसे कैसे कमाए? पूरी जानकारी

नमस्कार साथियों पीके डिजिटल सेवा ब्लॉक में आपका स्वागत है और इस लेख में हम आपको बताने वाले हैं की GroMo App...

Related Stories

4 Comments

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay on op - Ge the daily news in your inbox