नमस्कार PK DIGITAL SEVA ब्लॉग में आपका स्वागत है। इस लेख में हम आपको बताने वाले हैं कि जियो फोन में फेसबुक की आईडी कैसे बनाएं? jio phone me facebook id kaise banaye?
आजकल सभी लोग Facebook का इस्तेमाल करते हैं क्योंकि फेसबुक पर आपके सभी दोस्तों का हाल-चाल पता चलता रहता है और लोगों से जुड़े रहने के लिए सबसे अच्छा प्लेटफार्म है।
अगर आपके पास कोई स्मार्टफोन नहीं है और आपके पास JioPhone है। और आप भी जियो फोन में फेसबुक चलाना चाहते हैं तो इसकी आईडी कैसे बनाते हैं आज इसी के बारे में बात करने वाले हैं। देखिए सबसे पहली बात तो यह है कि Facebook ID बनाना बच्चों का खेल है आप तो बहुत समझदार हैं जल्दी समझ जाएंगे।
चलिए जानते हैं की जियो फोन में फेसबुक की आईडी कैसे बनाएं विस्तार से –
जियो फोन में फेसबुक आईडी कैसे बनाएं – jio phone me facebook id kaise banaye
जियो फोन में फेसबुक आईडी बनाने से पहले आपके पास एक मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी होना चाहिए। अगर यह सब आपके पास है तो चलिए शुरू करते हैं कि जियो फोन में फेसबुक आईडी कैसे बनाएं स्टेप बाय स्टेप-
Step.1 – सबसे पहले आप अपने Jiophone में Jio App Store से फेसबुक को इंस्टॉल कर लें। इसके बाद ओपन करें।
Step. 2 – जैसे ही ओपन करेंगे आपके सामने login और create new account के बटन आएंगे। नया अकाउंट बनाने के लिए create new account पर क्लिक करे।
Step. 3 – आपके सामने दो बॉक्स खुल जाएंगे जिसमें आपको अपना First Name और SurName भरना है। इसके बाद Next पर क्लिक करना है।
Step. 4 – अब आपके सामने जन्मतिथि भरने का फॉर्म आ जाएगा आपको अपनी जन्मतिथि हार देना है और आगे बढ़ जाना है।
Step. 5 – अब आपके सामने मोबाइल नंबर भरने का ऑप्शन आएगा तो आप इसमें अपना मोबाइल नंबर भेज दीजिएगा और आगे बढ़ जाइए।
Step. 6 – इसके बाद आपके सामने आपका जेंडर पूछा जाएगा आप जो भी हैं क्लिक करके आगे बढ़ जाइए।
Step. 7 – अब आपके सामने पासवर्ड बनाने का ऑप्शन आएगा तो अब आपको अच्छा सा एक पासवर्ड बना लेना है और आगे बढ़ जाना है ताकि भविष्य में आपको फिर से लॉगिन करने के लिए या पासवर्ड काम आ सके।
Step. 8 – अब आपकी फेसबुक आईडी बन कर तैयार है अब आप इसमें एक अच्छी सी अपनी प्रोफाइल पिक्चर अपलोड कर दीजिए और अपने दोस्तों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज दीजिए।
अब आप फेसबुक का मजा लीजिए और दोस्तों के साथ अपनी फोटोस शेयर करिए और दोस्तों की एक को देखिए एवं लाइक करिए।
अगर आपको अब भी कुछ समझ नहीं आ रहा हो तो नीचे वीडियो दी गई है उसको देख लीजिए
जियो फोन में फेसबुक आईडी कैसे बनाएं देखिए वीडियो
आशा करते हैं कि अब आपको समझ आ ही गया होगा कि जियो फोन में फेसबुक की आईडी कैसे बनाते हैं। जिओ फोन से संबंधित और किसी भी प्रकार की जानकारी अगर चाहिए हो तो आप हमें कमेंट करके बताइए हम उसका समाधान जरूर करेंगे।
और अब आप इस लेख को अपने दोस्तों के साथ शेयर कर दीजिए ताकि आपके दोस्त भी फेसबुक आईडी बनाना सीख सकें।
Nice bro mujhe sab samajh aaya gya
Nice article
Bahut achha bataya he aapne