नमस्कार दोस्तों PK Digital Seva ब्लॉग में आपका बहुत-बहुत स्वागत है इस लेख में हम आपको बताने वाले हैं एक ऐसे ऐप के बारे में जिससे आप रिचार्ज करके बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं। इस ऐप का नाम Jio POS Lite है जिसे मुकेश अंबानी जी की कंपनी रिलायंस जियो ने लॉन्च किया है।
यह ऐप का इस्तेमाल आप रिचार्ज करने के लिए कर सकते हैं एवं रिचार्ज तो आप बहुत से तरीके से कर सकती हैं लेकिन इस ऐप से रिचार्ज करने पर आपको कमीशन भी मिलेगा एवं इसी से आपकी कमाई होगी।
आपको बता दें कि इसमें अच्छा खासा कमीशन मिल रहा है।
तो चलिए जानते हैं कि इस ऐप से कितना कमीशन मिल रहा है और इसमें क्या-क्या हो और अच्छे फीचर्स हैं एवं इस से रिचार्ज कैसे करना है।
इस लेख में क्या है-
Jio POS Lite App Commission कितना देती है?
आपको बता दें कि रिचार्ज करने के लिए बहुत सी एप्लीकेशन है लेकिन हमें कोई भी एप्लीकेशन रिचार्ज करने पर कुछ भी नहीं देती है। लेकिन Jio POS Lite App हमें 4% का कमीशन देती है जी हां सही सुना आपने हमें 4% का कमीशन देती है यानी कि अगर हम ₹200 का रिचार्ज करेंगे तो हमें ₹8 कमीशन के तौर पर मिलेगा। और आपको बता दूं कि ऐसा कोई भी कंपनी नहीं देती है।
Jio POS Lite App Referral Program क्या है?
रिलायंस जियो ने इस ऐप में Referral Program भी रखा है। यानी कि आप रिचार्ज के साथ ही साथ इस ऐप को आप और दूसरों के लिए भी रेफर कर सकते हैं। वफा के बदले में यह ऐप हमें 2GB DATA वाउचर देता है जिसका उपयोग हम ब्राउजिंग या फिर वीडियो देखने के लिए कर सकते हैं।
लेकिन इस ऐप में रेफरल प्रोग्राम की कुछ शर्ते हैं जैसे पहले आपको इस ऐप को अपने अपने दोस्त या फैमिली के सदस्य के मोबाइल में इंस्टॉल कर आना होगा और खाता बनाकर उसमें ₹1000 डिपाजिट कराना पड़ेंगे और वह ₹1000 का वह रिचार्ज कर सकता है किसी भी नंबर पर तभी आपका रेफरल कंप्लीट होगा।
Jio POS Lite App se Recharge करके पैसा कैसे कमाए?
अगर आप इस ऐप से रिचार्ज करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको प्ले स्टोर पर सर्च करना है- Jio POS Lite App अब आपके सामने नीचे दिखाई गई इमेज में Icon वाला आप आ जाएगा आप इसे इंस्टॉल कर लीजिए।

इंस्टॉल कर लेने के बाद आप इसमें अपना अकाउंट बना लीजिए अकाउंट बनाने के लिए आपको केवल मोबाइल नंबर की जरूरत पड़ेगी।
जैसे ही अकाउंट बन जाएगा तो आप एक अपना M-PIN सेटअप कर लीजिए जोकि चार अंको का होता है। एवं आप इसे ध्यान जरूर रखिए।
अब आपका अकाउंट बनकर रेडी हो गया है अब आपको इसमें पैसे डालने होंगे इसके लिए आपको Load Money पर क्लिक करके एवं जितने पैसे आप इस में डालना चाहते हो वह भरकर आगे बढ़ जाइए।
इसके बाद आप इसे अपने एटीएम कार्ड नेट बैंकिंग एवं यूपीआई पिन आदि से कैसे लोड कर सकते हैं।
लोड करने के बाद आप को साथ में कमीशन के पैसे भी मिल जाएंगे।
अब आप आराम से इससे रिचार्ज कर सकते हैं और बहुत पैसे कमा सकते हैं।
हां लेकिन एक बात जरूर है कि आप 1 दिन में इससे ₹5000 तक का रिचार्ज कर सकते हैं अगर आप इस की कैपेसिटी और बढ़ाना चाहते हैं तो आपको और प्रोफेशनल अकाउंट के लिए साइन अप करना होगा।
Jio POS Lite App के बारे में पूछे जाने वाले कुछ सवाल- जवाब
Q. Jio POS Lite App से पैसे कैसे कमाए?
Ans. इस एप से पैसे कमाने के लिए आपको रिचार्ज करना होगा इस ऐप से रिचार्ज करने पर आपको कमीशन के तौर पर पैसे कमा सकते हैं।
Q. Jio POS Lite App कितना कमीशन देता है?
Ans. इस ऐप से रिचार्ज करने पर आपको 4% का कमीशन मिलता है जो कि कोई भी ऐप या फिर कंपनी नहीं देती है।
Q. Jio POS Lite App रेफरल प्रोग्राम में क्या देता है?
Ans. इस ऐप को रेफर करने पर प्रति एक रेफरल पर आपको 2GB डाटा वाउचर दिया जाता है।
Q. Jio POS Lite App में हमारा रेफरल कोड क्या है?
Ans. इस ऐप में आपका मोबाइल नंबर भी आपका रेफरल कोड है बस आपका नंबर जिओ सिम का होना चाहिए।
Q. क्या Jio POS Lite App से किसी भी नंबर पर रिचार्ज कर सकते हैं?
Ans. Jio POS Lite App से आप केवल जिओ नंबर पर ही रिचार्ज कर सकते हो एवं और किसी नंबर के लिए अभी इसमें सुविधा नहीं है।
तो दोस्तों यह थी Jio POS Lite App के बारे में जानकारी किस से रिचार्ज कैसे करना है। आशा करता हूं कि आप को सब समझ में आ गया और इसके बाद भी अगर आपको और जानकारी चाहिए तो हमें आप कमेंट करके जरूर बताइए हम आपकी सहायता जरूर करेंगे।