नमस्कार PK Digital Seva ब्लॉग में आपका बहुत-बहुत स्वागत है। इस लेख में हम आपको बताने वाले हैं फोटो एडिटिंग के लिए 5 सबसे अच्छे एप्लीकेशन Best Photo Editing Apps for Android के बारे में।
आपके पास चाहे बहुत ही महंगा फोन हो लेकिन जैसे ही आप फोटो निकालते हो तो जैसी आप फोटो चाहते हो वैसी फोटो नहीं निकलती एवं अपने हिसाब से फोटो को बनाने के लिए एडिटिंग की जरूरत पड़ती है एवं कलर ग्रेडिंग की जरूरत पड़ती है। आजकल सोशल मीडिया पर लोग अपनी फोटो एक से बढ़कर एक शेयर करते हैं और आप हमें देखते हो लेकिन वैसी फोटो आप एड्रेस नहीं कर पाते हो और आप जानना चाहते हो कि वह एडिटिंग कौन से एप्लीकेशन से की गई है तो हम आपको ऐसे एप्लीकेशन के बारे में बताएंगे जिससे आप बहुत ही अच्छे फोटो बना पाएंगे और उसमें कलर ग्रेडिंग कर पाएंगे।
तो आइए जानते हैं बेस्ट फोटो एडिटिंग एप्लीकेशन फॉर एंड्रॉयड के लिए एप्लीकेशन कौन-कौन से हैं।
इस लेख में क्या है-
फोटो एडिटिंग व कलर ग्रेडिंग के लिए 5 सबसे अच्छे एंड्राइड ऐप्स | Best Photo Editing Apps For Android
- Adobe Lightroom
- Picsart
- Google Snapseed
- Photo Editor Pro
- Pixlr
1. Adobe Lightroom
![फोटो एडिटिंग व कलर ग्रेडिंग के लिए 5 सबसे अच्छे एंड्राइड ऐप्स | [Top-5] Best Photo Editing Apps For Android images 5](https://pkdigitalseva.com/wp-content/uploads/2021/08/images-5.jpeg)
अपनी फोटो में कलर ग्रेडिंग करने के लिए यह एप्लीकेशन सबसे नंबर 1 पर आता है आपको बता दें कि इस एप्लीकेशन से आप बहुत ही अच्छी कलर ग्रेडिंग कर सकते हैं एवं इसी के साथ अपनी फोटो जैसा चाहो वैसा एडिट कर सकते हो। और यह एप्लीकेशन बिल्कुल फ्री है। लेकिन कुछ फीचर्स इसके प्रीमियम वर्जन में आते हैं जिसे आप पैसा देकर खरीद सकते हैं। आप इसे Google Play Store से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। गूगल प्ले स्टोर पर इसके लगभग 10 करोड़ से ज्यादा डाउनलोड है और इस एप्लीकेशन को 4.2 की रेटिंग प्राप्त हुई है। यह ऐप Adobe द्वारा डेवलप किया गया है। एवं इस एप्लीकेशन के साइज की बात करें तो यह केवल 61MB का एप्लीकेशन है।
2. Picsart
![फोटो एडिटिंग व कलर ग्रेडिंग के लिए 5 सबसे अच्छे एंड्राइड ऐप्स | [Top-5] Best Photo Editing Apps For Android images 6](https://pkdigitalseva.com/wp-content/uploads/2021/08/images-6.jpeg)
Picsart एप्लीकेशन एक बहुत ही अच्छा वीडियो एडिटिंग ऐप है एप्लीकेशन से आप किसी भी प्रकार की फोटो एडिटिंग कर सकते हैं चाहे फोटो को काट ना हो फोटो का बैकग्राउंड चेंज करना हो एवं कलर ग्रेडिंग करना हो और स्टीकर आदि लगाना हो तो इस एप्लीकेशन में आप वह सब कुछ कर सकते हैं जो आप अपनी फोटो के साथ करना चाहते हो। इस एप्लीकेशन के साथ आप टेक्स्ट आदि लिख सकते हो।
इस एप्लीकेशन को आप गूगल प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते हो। इस एप्लीकेशन को पिक आर्ट द्वारा डिवेलप किया गया है। गूगल प्ले स्टोर पर इस एप्लीकेशन की 50 करोड़ से ज्यादा डाउनलोड हो चुके हैं। और लगभग एक करोड़ लोगों ने इस एप्लीकेशन को Rate किया है जिसमें इस एप्लीकेशन ने 4.2 की रेटिंग प्राप्त की है। Picsart एप के साइज की बात करें तो यह 40MB का एप्लीकेशन है।
3. Google Snapseed
![फोटो एडिटिंग व कलर ग्रेडिंग के लिए 5 सबसे अच्छे एंड्राइड ऐप्स | [Top-5] Best Photo Editing Apps For Android images 8](https://pkdigitalseva.com/wp-content/uploads/2021/08/images-8.jpeg)
Google Snapseed गूगल द्वारा बनाया गया एक बहुत ही अच्छा फोटो एडिटिंग एप्लीकेशन है। इस एप्लीकेशन से आप अपनी फोटो को कलर ग्रेडिंग और टेक्सटिंग एवं इमोजी क्रॉप आदि सब कर सकते हैं। Snapseed best photo editing App है। और यह एप्लीकेशन बिल्कुल फ्री है और आप इसे गूगल प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। गूगल प्ले स्टोर पर अभी तक इसके 10 करोड़ से ज्यादा डाउनलोड हो चुके हैं और लगभग इस एप्लीकेशन को 10 लाख लोगों ने रिव्यू किया है। जिसमें स्नैप्सीड एप्लीकेशन में 4.4 की रेटिंग प्राप्त होती है। और इस एप्लीकेशन की साइज की बात करें तो यह केवल 24MB में उपलब्ध है।
4. Photo Editor Pro
![फोटो एडिटिंग व कलर ग्रेडिंग के लिए 5 सबसे अच्छे एंड्राइड ऐप्स | [Top-5] Best Photo Editing Apps For Android images 9](https://pkdigitalseva.com/wp-content/uploads/2021/08/images-9.jpeg)
Photo Editor Pro बहुत ही अच्छा फोटो एडिटिंग एप्लीकेशन है आप इस एप्लीकेशन से अपनी इमेज को किसी भी प्रकार से एडिट कर सकते हैं एवम्स में टेक्स्ट बैकग्राउंड चेंज करना ड्राप करना सभी प्रकार के फीचर हैं और इसमें कुछ अलग प्रकार के फीचर हैं जो आप इसका इस्तेमाल करेंगे तब आपको पता चलेगा।
Photo Editor Pro एप्लीकेशन में आपको बहुत सारे कलर प्रिंटर बहुत सारे इफेक्ट और कई प्रकार की डिजाइन मिल जाएंगी जिन्हें आप बस कुछ ही समय में बहुत अच्छी फोटो एडिटिंग कर पाएंगे। इस एप्लीकेशन के गूगल प्ले स्टोर पर 10 करोड़ से ज्यादा डाउनलोड है और इस एप्लीकेशन को 20 लाख लोगों ने विभिन्न किया है जिसमें इस एप्लीकेशन में 4.8 की रेटिंग प्राप्त की है। और यह एप्लीकेशन केवल 16MB का है।
5. Pixlr
![फोटो एडिटिंग व कलर ग्रेडिंग के लिए 5 सबसे अच्छे एंड्राइड ऐप्स | [Top-5] Best Photo Editing Apps For Android images 13](https://pkdigitalseva.com/wp-content/uploads/2021/08/images-13.jpeg)
Pxlr एक बहुत ही अच्छा फोटो एडिटिंग एप्लीकेशन है इस एप्लीकेशन में आप ग्राफिक डिजाइन और फोटो को किसी भी प्रकार का डिजाइन कर सकते हैं कलर ग्रेडिंग फिल्टर आदि सब कुछ कर सकते हैं। और आप इस एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। एप्लीकेशन केवल 43MB का है। गूगल प्ले स्टोर पर इसके 50 लाख से ज्यादा डाउनलोड हैं एवं इसे लगभग 10 लाख लोगों ने रिव्यु किया है जिसमें इस एप्लीकेशन में 4.3 की वेतन प्राप्त की है।
इन्हें भी पढ़ें – 5 सबसे अच्छे क्रिप्टो करेंसी ट्रेडिंग एप
तो यह है फोटो एडिटिंग के लिए सबसे अच्छे एप्लीकेशन आशा करते हैं कि इस लेख में आपको कुछ अच्छी जानकारी मिले होगी और आपको फोटो एडिटिंग के लिए सबसे अच्छा एप्लीकेशन मिल गया होगा ऐसे ही और जानकारी के लिए बने रहिए हमारे साथ।