WhatsApp New Updates features– नमस्कार पीके PK Digital Seva ब्लॉग में आपका स्वागत है। आज हम आपको बताने वाले हैं जो व्हाट्सएप का नया अपडेट आए हैं उसमें क्या नए फीचर लॉन्च किए हैं। व्हाट्सएप में हाल ही में 3 नए फीचर लॉन्च किए हैं आप को उनके बारे में बताएंगे।
Facebook के स्वामित्व में दुनिया में बहुत से लोग व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं व्हाट्सएप मैसेजिंग के लिए एक बहुत ही अच्छा App है। और समय-समय पर और बेहतर बनाने के लिए आपके लिए अपडेट लेकर आता रहता है।
WhatsApp अपडेट अभी जुलाई में ही लांच किए गए हैं तो आइए जानते हैं कि वह तीन नए फीचर क्या है और उनका क्या इस्तेमाल है और वह हमारे लिए कैसे बेहतर हो सकते हैं विस्तार से-
इस लेख में क्या है-
व्हाट्सएप के नए फीचर | WhatsApp new Features
व्हाट्सएप ने हाल ही में 3 नए फीचर लॉन्च किए हैं वह कुछ इस प्रकार हैं-
- Joinable Calls
- View Once
- Archived Chats Not Show
1. Joinable Calls
अभी व्हाट्सएप पर अगर आप ग्रुप वीडियो कॉल या फिर ग्रुप कॉलिंग करते थे तो आप जिन दोस्तों को जोड़ते थे उनमें से जो नहीं जुड़ पाते थे एवं वीडियो कॉल वंचित रह जाते थे। इस फीचर के माध्यम से अब वह आपकी कॉल चल चलते समय कभी भी जुड़ सकते हैं। जैसा कि ZOOM और GOOGLE MEET पर कर सकते हैं अब इस तरह का फीचर व्हाट्सएप ने भी लॉन्च कर दिया है।
2. View Once
यह फीचर भी बहुत मजेदार है इसके माध्यम से आप जिस किसी व्यक्ति को कोई मैसेज या फोटो वीडियो भेजना चाहते हैं। और आप View Once मैसेज सेंड करती है तो वह व्यक्ति उस मैसेज को केवल एक ही बार देख सकता है और यह मैसेज ऑटोमेटिक डिलीट हो जाएगा। और यह गैलरी में भी सेव नहीं होगा। एवं किसी अन्य व्यक्ति को फॉरवर्ड भी नहीं कर पाएगा और अगर वह व्यक्ति अगले 14 दिनों तक इस मैसेज को नहीं देखता है तो वह मैसेज Automatic डिलीट हो जाएगा।
अगर आप किसी ऐसे मैसेज को सेंड करना चाहते हैं कि जिस को सेंड करते हैं वही देखें और कोई ना से देख सके और ना दोबारा देख सके तो यह है आपके लिए बहुत अच्छा Feature है।
3. Archived Chats Not Show
व्हाट्सएप का है तीसरा नया अपडेट है जिसे Archived सेटिंग को जोड़ा गया है इस सेटिंग को जैसे ही ऑन करेंगे तो आपको Archived के तौर पर व्हाट्सएप मैसेंजर नहीं दिखेगा। चाहे वह मैसेज हाल ही में आपको सेंड किया गया हो वह आपको ऊपर नहीं दिखाएगा जब तक कि आप इस सेटिंग को ऑन करके रखते हैं। इन सभी बहुत ही अच्छा है।
इसे भी पढ़ें – व्हाट्सएप पर डिलीट हुए मैसेज कैसे देखें
तो यह थे व्हाट्सएप के नए अपडेट आशा करते हैं कि आपको कुछ जानने योग्य जानकारी मिली हो जानकारी के लिए बने रहिए हमारे साथ।